कविता :- 17(43) हिन्दी

कविता :- 17(43)
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 03/09/2020
दिन :- वृहस्पतिवार
विषय :-  नई शिक्षा नीति
विधा :- गीत
विषय प्रदाता :- आ. अभिलाषा जी
विषय प्रवर्तन :- आ. डॉ भगवान सहाय मीना जी

ये भारत की माटी , हाँ भारत की माटी ,
कुछ न कुछ बदलाव लेकर आती ,
फिर क्या जीवन जीना सिखाती ,
जैसे सीखाने आयी है अभी कोरोना काल में ही सही
नई शिक्षा नीति ।।

हाँ अभी की आवृत्ति ,
है ये भविष्य की स्मृति ।
फिर से पढ़ेंगे हम रोशन अपनी संस्कृति  ,
इसीलिए अपनाना हैं नई शिक्षा नीति ।।

शिक्षा की हर कहीं ही क़ीमत है ,
जो घबड़ा रहें हैं नई शिक्षा नीति से
उन्हें घबड़ाने की न जरूरत है ।
प्रमाण मेरा वक़्त , फिर प्रमाण देने की क्या ज़रूरत है ,
प्रमाण तो वक्त देगा , इसलिए वक्त की जरूरत है ।।
सब कुछ देखकर नव शिक्षा नीति आयी है,
इसकी हम सब की जरूरत है ।।

✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

वर्षगांठ की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ,  है हम गौतम की वाणी ,
हो तुम तन मन से ज्ञानी ।
तब दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ते रहना तुम सुहानी ।
मंजिल तक जाना हो तुम्हारी एक अलग ही कहानी ,

✍️ गौतम भारद्वाज
बिहार युवा विकास मंच के प्रदेश मंत्री की वर्षगांठ रहा ,
सोनू पर

प्रमाण मेरा वक़्त , फिर प्रमाण देने की क्या ज़रूरत है ,
प्रमाण तो वक्त देगा , इसलिए वक्त की जरूरत है ।।

नाम ----     रोशन कुमार झा
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
पदनाम :- छात्र द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स , सह लिलुआ बामनगाछी हावड़ा, कोलकाता जिला के ग़रीब छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदाता
स्थान :- हावड़ा , कोलकाता
जिला :- कोलकाता
राज्य :- पश्चिम बंगाल
शिक्षण में अनुभव :- विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को हिन्दी विषय व कला विभाग के समस्त 
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं
साहित्यिक अनुभव :- 2015 से साहित्य की सेवा करते आ रहें है ।

+91 86908 27101 साहित्य उन्नयन मंच पर

https://www.amazon.in/dp/B08HD8L8N4/ref=cm_sw_r_cp_apa_SuquFbAMW821B





✍️       रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/09/1742.html
सोनू फोन पर से फोन ,हम नहीं उठाएं , प्रकाश पाण्डेय रंगोली मोल पास खिलौना फैक्टरी में आएं रहें , आज से कविता फेसबुक पर फिर से 






पूजा गुप्ता 
पेंटिंग

Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)