कविता :- 17(39) , हिन्दी

कविता :-17(39) ,हिन्दी

नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 30/08/2020
दिन :- रविवार
विषय :- बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता :-
कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020
विधा :- कविता
विषय प्रदाता :- आ. सीताराम राय जी
विषय प्रवर्तन :- आ. ऐश्वर्य सिन्हा चित्रांश जी

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 को हराना है ,
स्वच्छता की ओर जाना है ,
संकट में अभी जमाना है ,
मानसिक रूप से सही होकर बदलाव लाना है ।।

एच०आई०वी०, कोरोना
से बचने के लिए दूरी बनाना है ,
ये हमने माना है  ।
नीति नियम को निभाना है ,
एच०आई०वी०, कोरोना
को हरायेंगे ये हम सब ने ठाना है ।।

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

     रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716

6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ना है ,
नीति नियम को मानकर चलना है ।।
इस रोग से न डरना है ,
रोग को ही मारना , अब हमें न मरना है ।।

दूरी बनाकर रहना है ,
सही है मास्क पहना है ।
एड्स जैसी रोग को अब न सहना है ।
साफ सफाई रहने के लिए सभी को कहना है ।।

नाम_ सोनू कुमार झा
Sonu Kumar Jha
NSS volunteer R.k.college, Madhubani

  

http://roshanjha9997.blogspot.com/2020/08/1738.html

नाम ---- रोशन कुमार झा
पिता :- श्री श्रीष्टु झा
पदनाम :- छात्र द्वितीय वर्ष हिन्दी आनर्स , सह लिलुआ बामनगाछी हावड़ा, कोलकाता जिला के ग़रीब छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदाता
स्थान :- हावड़ा , कोलकाता
जिला :- कोलकाता
राज्य :- पश्चिम बंगाल

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता :-
6. कविता लेखन प्रतियोगिता(एच०आई०वी० एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में मानसिक स्वास्थ्य) - 30 अगस्त, 2020, रविवार

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 से लड़ने के लिए है हम तैयार,
एच०आई०वी० , कोरोना मुक्त बनायेंगे मिलकर अपना बिहार।
हरा भरा तन से मन से है हम भारतीय धनी ,
कोरोना मुक्त बिहार बनाने में तैयार हैं मधुबनी ।
                  
करेंगे न एक ही सूई का प्रयोग ,
तब होंगे न एड्स जैसी रोग ।
चलें है हम रोशन और चलना है ,
डरना नहीं , कोरोना से लड़ना है ।
                 
करके रखेंगे साफ - सफाई ,
हम सब अपना भाई - भाई ।।             
हम करेंगे आप करेंगे ,
आगे पीछे साफ करेंगे ।
कहीं रूकने ही नहीं देंगे पानी ,
तब मलेरिया की होगी ख़त्म कहानी ।।

मास्क लगाकर तैयार होना ,
डर मत अब रहा न वह कोरोना ।।
युवा है हम एक पेड़ लगाओ ,
आज लगाओं कल सुख पाओ ।।

संकल्प लेते हैं हम नर और नारी ,
स्वच्छ रहेंगे, भगायेंगे एच०आई०वी०
और कोरोना जैसी बीमारी ।।

रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय , मधुबनी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
मो :- 6290640716
Roshan Kumar Jha
Ramakrishna College, Madhubani ( NSS )
B.A Part -1, Hindi Honours, LNMU , Darbhanga

कविता :- 17(39) ,हिन्दी,30/08/2020,  रविवार
कविता :- 17(36) हिन्दी
नमन 🙏 :- साहित्य संगम संस्थान
तिथि :- 27/08/2020
दिन :- वृहस्पतिवार
विषय :- वीर जब सरहद पर जाते

दुश्मनों के लिए हद हो जाते है ,
वीर जब देश सेवा में सरहद पर जाते है ,
कर्नल , बिग्रेडियर जैसी पद में आते हैं  ,
वही तो सैनिक कहलाते हैं ।।

देश सेवा , देश की सुरक्षा में लगे रहते है ,
हम घर में सोये, वे रात में भी जगे रहते है ।
ईद, काली पूजा में भी घर से भगे रहते हैं ,
उन्हें ही तो देश के रक्षक सैनिक कहते हैं ।।

सिर्फ कहने के लिए सब के सब रक्षक हैं ,
देश की मान सम्मान जिसके हाथ में बेशक़ है
सही पूछो तो सैनिक ही सच्चा देश के सेवक है ,
तब सुरक्षित हम और आप सभी देश के लेखक हैं ।

   ✍️ पूजा गुप्ता
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी
गांव :- राजनगर, मधुबनी , बिहार
कविता :- 17(36) हिन्दी

कविता :- 17(39) ,हिन्दी,30/08/2020,  रविवार
कविता :- 16(47) , हिन्दी
नमस्ते 🙏 :- कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह
विषय क्रमांक :-141 शनिवार , 30-05-2020
कविता  :- उम्मीद का दामन थाम के

ज़रूरत है, आशीर्वाद और प्रणाम के ,
मूल्य है न आराम के  ।
लक्ष्य पर रहो उम्मीद का दामन थाम के ,
अभी करो, मत कहो कि ये काम है शाम के ।।

वर्णन करो सीता पति राम के ,
राधा प्रिय श्याम के ।
और रोशन करो अपने नाम के ,
जो भी करना है वह करो
उम्मीद का दामन थाम के ।।

उज्जवल करो अपना घर परिवार और ग्राम के ,
पेड़ लगाओ , अमरूद और आम के ।
गरीबों का मदद करो, ज़रूरत है न काशी, मथुरा धाम के ,
यूं मंजिल तक चल जाओगे,
मैं मिंटू उम्मीद का दामन थाम के ।।

   मिंटू कुमार यादव
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पता :- ग्राम+पोस्ट-बेला, थाना जयनगर जिला मधुबनी ,
+91 6203 405 241
[30/08, 21:45] R: ये रचना आपकी नाम पर सुवासित पत्रिका में प्रकाशित के लिए चयनित हुए हैं, 12 सितंबर को प्रकाशित हो जाएगा
[30/08, 21:48] R: वैसे ये कविता आप ही पर है पता है जब आप एक फार्भ भरते रहे उसी दिन फार्म भरने का अंतिम दिन रहा , नेटवर्क की समस्या रही , फिर भी आप भरे आपके संघर्ष पर ही कविता है ।

एच०आई०वी० एवं कोविड-19 को हराना है ,
स्वच्छता की ओर जाना है ,
संकट में अभी जमाना है ,
मानसिक रूप से सही होकर बदलाव लाना है ।।

एच०आई०वी०, कोरोना
से बचने के लिए दूरी बनाना है ,
ये हमने माना है  ।
नीति नियम को निभाना है ,
एच०आई०वी०, कोरोना
को हरायेंगे ये हम सब ने ठाना है ।।

   गौतम भारद्वाज
बी.एम. कॉलेज , रहिका , मधुबनी
राष्ट्रीय सेवा योजना , लनमिवि , दरभंगा

इंक़लाब न्यूज़ पत्रिका कविता :-
17(39) ,हिन्दी  30/08/2020  , रविवार

परिचय
नाम- गौतम भारद्वाज
जन्मतिथि - 15/03/2000
जन्म स्थान - रहिका
पिता का नाम - भोगेंद्र झा
माता का नाम - माला देवी
शिक्षा - B.A इतिहास ऑनर्स
        - NCC बी सर्टिफिकेट  होल्डर आरके कॉलेज मधुबनी यूनिट 34 बटालियन
        - NSS सर्टिफिकेट होल्डर बीएम कॉलेज रहिका ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी

कार्य -
1. छात्र
2. पूर्व भाजपा आईटी सेल जिला कार्यसमिति मधुबनी
3.पूर्व भाजपा आईटी व सोसल मीडिया संयोजक रहिका मंडल
4. बिहार युवा विकास मंच पूर्व जिला प्रभारी
5. भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष रहिका
6. बिहार राज्य स्तरीय पत्रकार इंकलाब न्यूज़ मुम्बई
7. N.N.B.G.S ,Ncc, Nss, The Bharat scouts and Guides, St John Ambulance, Student, Kolkata
Director
पता - रहिका, मधुबनी, बिहार, 847238
ईमेल आईडी- gautamjha0072016@gmail.com
मोबाइल नंबर - 6202199909,7281066123

कविता :-
कविता :- 14(57) जब कोई सैनिक सीमा पर
-: जब कोई सैनिक सीमा पर जाते है । :-

जब कोई सैनिक सीमा पर जाते है ,
कभी आते है, तो कभी वह घर लौट कर नहीं आते है ।
बड़ा मन घबड़ाते है ,
जब कोई सैनिक सीमा पर हमेशा के लिए सो जाते है ।।

मरने के बाद आते है , तिरंगा में आते है ,
उनके अस्थियां भी नदी गंगा में जातें है ।
मैं देशभक्त कवि गौतम महसूस कर चुका हूं, सब दिखावा है
बाज़ार करने लोग सिंगापुर, दरभंगा जाते है ,
बोलो सेना के आलावा कौन सीमा के ढंगा में जाते है ।

कोई नहीं , सब घर बैठे काली पूजा, ईद, दिवाली मनाते है ,
फल फूल से घर द्वार, बाड़ी सजाते है ।
और सीमा पर सैनिक देश सेवा के लिए गोली खाते जाते है ,
कमाते है, वे कमाई के लिए नहीं,
बल्कि देश सेवा के लिए मरे जाते है ।।

जब कोई स्त्री अपनी पति ,
कोई माँ बाप अपने पुत्र को खोने लगते है ,
हम क्या ? प्रकृति भी रोने लगते है ।
देशभर में हलचल होने लगते है ,
कब ? जब कोई सैनिक हमेशा के लिए सोने लगते है ।।

      गौतम भारद्वाज

कविता ---- 16(49)
दिनांक :- 01-06-2020,  सोमवार
कलम ✍️ बोलती है साहित्य समूह

खुली बाज़ार

देखकर आज की प्रात: काल ,
आई मन में कई विचार ।
खुला दुकान खुली बाज़ार ,
चल अब गौतम शुरू कर व्यापार ।।

नुकसान पहुंचा, उसे भरने के लिए हो तैयार ,
फिर भारत को चमकाये, हम सब यहां के लाल ।
सावधानी से खोले दुकान दुकानदार ,
करें न बेईमानी, बढ़ाए मान ईमानदार ।‌।

ताकि हम बढ़े और बढ़े हमारा देश ,
आज फिर कई महीनों बाद हुआ है
,काम काजों में प्रवेश ।
माक्स लगाकर घर से निकालें अपना वेश ,
बढ़े हमारी आमदनी और हो कोरोना का शेष ।।

✍️ गौतम भारद्वाज

कविता :- 17(38) ,हिन्दी,29/08/2020,  शनिवार, समीक्षा
कविता :- 17(39) ,हिन्दी,30/08/2020,  रविवार

मौन हूँ अनभिज्ञ नहीं  !:-

मौन हूँ , तो मैं अनजान नहीं ,
चुप हूँ, तो क्या मेरा पहचान नहीं ।
कोरोना तेरे कारण खुला हुआ बाज़ार 
और दुकान नहीं ,
तू कोरोना जायेगा, तुम से डरने वाला 
हमारा हिन्दुस्तान नहीं ।

प्रेम है , अभिमान नहीं ,
व्यर्थ हमारा ज्ञान नहीं ।
पीछे हटा मेरा कला और विज्ञान नहीं ,
तू जायेगा कोरोना 
इसलिए मौन हूं , पर अज्ञान नहीं ।

हूं हम रोशन बेरोज़गार पर चीन तुम्हारे जैसा 
हम भारतीय बेईमान नहीं ,
मार - काट करने पर हमारा ध्यान नहीं ,
तू क्या समझा कोरोना , 
तुम्हारे भगाने के लिए कोई विद्वान नहीं ।।

बन रही है सुझाव चुपके से , अभी कहीं भान नहीं ,
इसलिए मौन हूं , तो क्या मेरे होंठों पर मुस्कान नहीं ।
बंद है भारत दुनिया के साथ तो क्या हुआ 
तू कोरोना महान नहीं ,
कष्ट दूर करेंगे प्रभु , तू क्या समझा हम मानव के 
लिए भगवान नहीं ।

✍️ रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
मो :- 6290640716
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी , बिहार ,कविता :- 16(29)
2.08 ऑडियो , 53, ५३- रोशन कुमार झा , कोलकाता
*•~ऑनलाइन कवि गोष्ठी ~•**आयोजन दिनांक* - *29/08/2020* , दिन - *शनिवार* शाम - *06:00-8:00* बजे।  मेरा 30 को 20:15 *साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई* और 5 , रोशन कुमार झा कोलकाता , 20:19 , Indian Talent Tejashwi मोनू घर पास हम D.k Sunday class हुआ रहा,
51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ बेबी दीदी लोग घर मोनू घर के बगल में लिए है, पूजा बहन बोली कहीं पूजा की मां नहीं है

Puja ,+91 70614 10453 , WhatsApp status
[30/08, 14:49] R: Hmko pata hai tumhari maa nhi hai
[30/08, 14:50] R: Ab hmm tumhe bahut pyarr danga
[30/08, 14:50] R: Sorry hmm tumhe jaan nhi paye
[30/08, 14:50] R: Babu
[30/08, 14:50] R: Ma ki photo bhejho
[30/08, 14:51] R: Hmm hai aaj se tumhara sab kuch
[30/08, 14:51] R: Bolo
[30/08, 14:52] Babu: Kya bole
[30/08, 14:52] Babu: Ho gya kapra dhona
[30/08, 14:52] R: Ha
[30/08, 14:53] Babu: Kya kr rhe ho
[30/08, 14:54] Babu: Nhi h mere pass
[30/08, 14:54] R: Ohh
[30/08, 14:54] R: Kab death kii
[30/08, 14:54] R: Bolo
[30/08, 14:55] Babu: Bapu ji ke dairy me h
[30/08, 14:55] Babu: 30 nov 2001
[30/08, 14:55] R: Ohh
[30/08, 14:56] R: Bhaii bahan sab iss ma ki hao
[30/08, 14:56] R: Hai
[30/08, 14:56] R: Kya
[30/08, 14:56] Babu: Ha
[30/08, 14:56] R: Ohh
[30/08, 14:56] Babu: Or kuchh janana h
[30/08, 14:56] R: Nhi
[30/08, 14:57] R: Sorry babu
[30/08, 14:57] R: Agar bura laga hoga too
[30/08, 14:57] Babu: Phir aapko puchhne ka to hak h
[30/08, 14:57] R: 🙅🏻‍♀️🙅🏻‍♀️🙅🏻‍♀️🙅🏻‍♀️🙅🏻‍♀️🙅‍♂️🙅‍♂️🙅‍♂️🙅🏻‍♀️

कविता :-  16(07)  हिन्दी ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
27-04-2020 सोमवार 17:45
कविता :- 17(39) ,हिन्दी,30/08/2020,  रविवार

कविता  , सुवासित पत्रिका सितंबर माह के लिए ,

-: प्रभु! बुला रही है राधा,आकर दूर करो कोरोना भरी बाधा !:-

सुन राधा,सुन ,
कृष्ण-कृष्ण कहते बची ही है तेरी आधा खून !
वह कैसे स्थिर रह सकते, तीनों लोक चलाते,
उनमें है ज्यादा गुण ,
हम क्या कहूं  प्रभु के बारे में सुन राधा सुन !

कहीं बजाते होंगे बाँसुरी ,
भक्तों से मिलने के लिए कम करते होंगे दूरी !
हे राधा क्यों कहती हो कि मेरी भाग्य में विधाता प्रेम ही
लिखें होंगे अधूरी ,
न, न .. राधा ! , आयेंगे प्रभु और तुम्हारी इच्छा होंगे पूरी !

आते ही होंगे राह में मिल गये होंगे भक्तगण और गोपियां ,
और मिलें होंगे नारद मुखिया !
धर्म-कर्म पूजा पाठ व सबके खुशी में ही है प्रभु की खुशियां !
आप से मिलने प्रभु आते ही होंगे
क्यों समझती हो राधा अपने आप को दुखिया ,

आपकी ही नहीं दुनिया को करते आनंद और हटाते हैं पीड़ा ,
अध्दभुत है आपका प्रभु की लीला ,
हम गौतम क्या ? कहें भक्त विद्यापति,सुर और मीरा !
तो प्रभु आओ और हटाओ दुनिया से कोरोना , क्योंकि
तड़प रहें हैं गांव,घर और जिला !

                 गौतम भारद्वाज
बी.एम , कॉलेज , रहिका , मधुबनी , बिहार

® ✍️ रोशन कुमार झा 🇮🇳
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
27-04-2020 सोमवार 17:45 मो:-6290640716

कविता :- 17(  )
दिनांक :- 01/10/2020 , वृहस्पतिवार ,
कविता :- 13(75) अगला साल

यह ज़िन्दगी ही है रेल ।

सत्तानवे, निन्यानवे, दो हजार है अंकों का खेल ,
समझ चुका हूँ , हम रोशन यह ज़िन्दगी है रेल  ।
जून, जुलाई , अक्टूबर है महीनों का खेल ,
आज गुरुवार तो फिर बुधवार आनें में है
सिर्फ छः दिनों का ढ़ेर  ।।

हर दिन पूजा पाठ करने जाना है मन मन्दिर ,
इक्कीस, तेईस ही तो वर्ष हुए है ,
अगला साल जन्मदिन मनाना है फिर ।।
तब तक कर्म करूं ,
जो काम करते रचनाकार, डॉक्टर, शिक्षक और वीर ,
फूल की तरह सुगंध दूं, और बनूं बहती हुई निर्मल नीर ।।

राज्य का राजन हो या प्रजा ,
मेरे लिए सब बराबर , क्या है यह हेर फेर ।
समझ चुका हूं तनु वक्ष स्थल से यारों
यह ज़िन्दगी ही है रेल ।।

     रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716




दिनांक :- 06/10/2020   , मंगलवार

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना सह 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय पदाधिकारी , डॉ राहुल मनहर सर जी को जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई 💐💐💐💐🙏

-: गुरु जी की वर्षगांठ पर एक ये कविता !:-

आप ,
हाँ , हाँ
आप ही
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी के राष्ट्रीय सेवा योजना सह 34 वीं बिहार बटालियन एनसीसी के लोकप्रिय पदाधिकारी है ,

कौन ?
आप ही गुरु जी  ,
डॉ राहुल मनहर सर जी
आपकी संघर्ष अभी जारी है ।

हम रोशन फूल आप माली है ,
आज आपकी जन्मदिन , यूं ही कुछ
पंक्तियों से मना रहा हूं ये सौभाग्य हमारी हैं ।

दिन दूना रात चौगुना बढ़े आप ,
मेरे तरफ से आपकी वर्षगांठ की शुभकामनाएं
सह बधाई ढ़ेरों सारी हैं ।
दर्शनशास्त्र की आप प्रधान अध्यापक
आपके पास समय न खाली है ,
फिर भी मुस्कुराते हुए आप हर एक के उम्मीद जगाते
सच में आपके साथ ईश्वर, खुदा,मसीहा,
सरस्वती सह माँ काली है ।।

✍️ रोशन कुमार झा 
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716 ( कोलकाता )

कविता :- 13(80) , रविवार , 06/10/2019 , राहुल वाला मोबाइल Microsoft से intex के बाद पहला कविता रहा
77/R mirpara road Liluah Howrah, Guard duty S&B में विनायक भगाड़ में, दुर्गा पूजा रहा,
राहुल मनहर सर :- 9431325287

दिनांक :- 10/10/2020   , शनिवार

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी छात्रा व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य आदरणीया पूजा गुप्ता जी को जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं सह बधाई 💐💐💐💐🙏

   विषय :-  मेरी बात , पूजा आपकी वर्षगांठ

पूजा आप, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
के रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी की छात्रा
व राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य बनी हो ,
मधुबनी, मिथिला पेंटिंग बनाने में माहिर
आप तनु वक्ष स्थल से धनी हो ।
आपकी वर्षगांठ की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं
आपकी जन्मदिन मनाने के लिए तैयार मधुबनी हो ,
आप का साथ देने के लिए हम रोशन क्या ?
आपका संग ईश्वर,खुदा, मसीहा
और देवों के देव शनि हो ।

हमेशा आपकी जीत , कभी न हार हो ,
भूत छोड़ो वर्तमान देखों
ताकि उज्जवल आपकी भविष्य काल हो ।।
संघर्ष आपकी साथी , खुशियां उस पार हो ,
हमेशा बढ़ते रहें आप , और आपकी यही विचार हो ।।

जिससे माता-पिता , भाई बहन के साथ
आपकी नाम हो ,
कभी न आपकी अंत की शाम हो ।
आप जब सीता तब प्रभु श्रीराम हो ,
और जब आप राधा तो प्रभु श्याम हो ,
अद्धभुत है आपकी मानवता भरी प्यार ,
आपकी यह स्नेह कभी न निलाम हो ।।

✍️ रोशन कुमार झा 
रामकृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
मो :-6290640716 ( कोलकाता )
पूजा गुप्ता +91 70614 10453
अगला साल कविता :- 13(84) हिन्दी

परिचय

परिचय -

अपना नाम :- रोशन कुमार झा
जन्म तिथि :- 13/06/1999, मोबाइल नम्बर :- 6290640716
पिता :- श्री श्रीष्टु झा , पता :- ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार :- 847222
ईमेल :- Roshanjha9997@gmail. com.
वर्तमान पता :- 51/9 कुमार पाड़ा लेन लिलुआ हावड़ा कोलकाता, 711204
कार्य :-
विगत तीन वर्षों से 11 व 12 वीं कक्षा के (विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को "हिन्दी विषय" व कला विभाग के समस्त
विषयों को निःशुल्क पढ़ाते आ रहे हैं ,एन.एन. बी एंड जी, कोलकाता राष्ट्रीय अध्यक्ष,विश्व साहित्य संस्थान, सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय,, महिला सुरक्षा संगठन बंगाल,

31 st Bengal Bn Ncc Fort William Kolkata-B,
Coy no :- 5, Reg no :- WB17SDA112047
Brigade of Ex Cadets ( BOC ) West Bengal & Sikkim Directorate
Roshan Kumar Jha, রোশন কুমার ঝা
Surendranath Evening college Kolkata
University of Calcutta
Narasinha Dutt College, St John Ambulance
The Bharat scouts & Guides, Eastern Railway, Howrah District ( HWH ) Group :- ( BMG )
Bamangachi Vearing Scouts & Gulmarg Guides
Ramakrishna College Madhubani,
National Service Scheme (NSS) , Lalit Narayan Mithila University (LNMU)
Village :- Jhonjhee, Madhubani , Bihar
Present address :- 77/R Mirpara Road Liluah ashirbad bawan Howrah , 711204
Bihar yuva Vikash Manch , District Deputy Media Incharge
N.N.B.G.S ,Ncc, Nss, The Bharat scouts and Guides, St John Ambulance, Student, Kolkata
National president

प्रकाशित रचनाएँ :- कविताएँ,नाटक,संस्मरण,हाइकु,ग़ज़ल, आलेख,गीत,यात्रा वृत्तांत आदि ,विभिन्न पत्र पत्रिका, में  हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली भाषा  में प्रकाशित ।

प्राप्त सम्मान :-

2015 :- हनुमान जुट मिल हिन्दी हाई स्कूल घुसड़ी से 10 वीं कक्षा में हिन्दी में सर्वाधिक अंक लाने पर सन्मार्ग समाचार पत्र के रामवतार गुप्त प्रतिभा पुरस्कार से हमें सम्मानित किया गया, 2017 :- वही सलकिया विक्रम विद्यालय से 12 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन पश्चिम बंगाल पुरुस्कार से सम्मानित हुए,पीएमकेवीवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,से प्राप्त प्रमाण पत्र , वही रचनात्मक क्षेत्र में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज से कविता लिखकर कलकत्ता विश्वविद्यालय व श्री शिक्षायतन कॉलेज से प्रमाण पत्र हासिल किये , (2020) 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय के बंगवासी मॉर्निंग कॉलेज के द्वारा की गई हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च अंक पाने पर प्रमाण पत्र हासिल किए , वर्तमान अंकुर, साहित्य संगम संस्थान, विश्व साहित्य संस्थान, वर्तमान अंकुर, कलम लाइव पत्रिका, से रचनाकर के रूप में प्रमाण पत्र हासिल किये है । साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई से प्राप्त काव्य साधक सम्मान पत्र,मेरी कलम मेरी पूजा कीर्तिमान साहित्य से आयोजित विषय सैनिक पर बेहतरीन काव्य सृजन के लिए कीर्तिमान साहित्य से सम्मानित किया गया, इंक़लाब ऑनलाइन पत्रिका में सत्य का दर्पण लघुकथा प्रकाशित होने पर 'सत्य सारथी, "हिन्दी काव्य रत्न " सम्मान पत्र से सम्मानित हुए,भारत के प्रतिभशाली कवि एवं कवयित्री साझा काव्य के लिए प्रतिभाशाली रचनाकार सम्मान, स्त्री तेरी कहानी साझा काव्य संग्रह के लिए काव्य शिरोमणि प्राप्त किये,ऑल पोएट्री से गोल्ड मेंबर की उपाधि प्राप्त किये ,तब से आज तक साहित्य की सेवा तन-मन से कर रहे है, और करते रहेंगे ।






Popular posts from this blog

कविता :- 19(89)

कविता :- 16(77), 16(75),:- 16(76)

कविता :- 18(61),18(60), 18(59) ,18(58)